मातृभाषा दिवस पर प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोजन*

 


*नागल*
गुरुवार को राजकीय महिला महाविद्यालय कोटा में मातृभाषा दिवस पर पुस्तकों की प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता व लघु नाटिका का प्रदर्शन किया गया। 


कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की *प्राचार्य डॉ अंजू सिंह* द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया, उन्होंने कहा कि मातृभाषा मनुष्य की सामाजिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय एवं भाषाई पहचान है, यह मनुष्य की सभ्यता और संस्कारों की भाषा है, जिसके आधार पर व्यक्तित्व विकास एवं  संस्कारों का निर्माण होता है। 
इस दौरान छात्रा *स्वाति, दिव्या, साहिबा, सजो खातून, कविता, नाजिया* आदि नें अपने विचारों से मातृभाषा की उपयोगिता, महत्व, आवश्यकता तथा इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस दौरान *पूनम यादव, प्रताप सिंह रावत, डॉ संतोष चौधरी, डॉ कल्पना राव, प्रदीप कुमार* आदि रहे।