पटेल नगर थाना पुलिस ने मां और उसके दो बेटों पर मारपीट में मुकदमा दर्ज किया है पुलिस के अनुसार आदित्यराम थपलियाल ने बताया कि वह माजरा में विगत 25 वर्षों से पुजारी है 8 फरवरी की सुबह आरोपी के परिवार के दो बच्चे ढोलक चिमटा मांगने आए थे यह देने से इनकार करने पर उसकी माता ने मंदिर में आकर गाली-गलौज की आरोप है कि वहां पहुंचे हैं उनके भाइयों में शादी में मजाक मारपीट की पुलिस ने उमेश और उनकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
मारपीट धमकी के आरोप में मुकदमा