उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के लोगों के लिए अच्छी खबर है वृद्धावस्था विधवा दिव्यांग पेंशन में 200 का इजाफा कर दिया गया धारको को 1000 की बजाय 1200 प्रति महीना पेंशन मिला करेगी सरकार के इस फैसले का फायदा 679514 लोगों को मिलेगा गुरुवार को समाज कल्याण सचिव एलीफैन आईने इसके आदेश किए बढ़ी हुई पेंशन एक जनवरी 2020 से लागू होगी 18 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री ने पेंसन बढ़ाने की घोषणा की थी मानसिक रोग से पीड़ित दिव्यांग जनों को समाज कल्याण विभाग 1200 देता है जबकि नाबालिक दिव्यांगों को हर महीने भरण-पोषण भत्ता भी दिया जा रहा है
लोगों की पेंशन में वृद्धि