मसूरी के निकटवर्ती सकलाना क्षेत्र के 10 गांव में अर्थ डे नेटवर्क 16 फरवरी को 30000 फलों के पौधे लगाएगा क्षेत्र के मंच गांव कलावन उनियाल गांव हवेली जलगांव नवागांव सेमवाल गांव मरोड़ा राम का लड़ाई और हटवाल गांव के ग्रामीणों के साथ ही फलदार वृक्षों के पौधे लगाए जाएंगे इसमें खूबानी अखरोट बेर नाशपाती पपीता और नींबू शामिल होंगे उद्घाटन समारोह राज्य उच्चतर विद्यालय मेहगांव में होगा ग्रामीण क्षेत्रों में यह पौधे लगाएंगे सस्टेनेबल गरीब की सहायता से पौधों का रोपण किया जाएगा यह जानकारी अर्थ डे नेटवर्क की क्षेत्रीय निदेशक करुणा सिंह ने दी
क्षेत्र को हरा-भरा करने का संकल्प