डोईवाला-खाद्य सुरक्षा विभाग ने केशवपुरी राजीव नगर में मीट व मछली की दुकानों में छापेमारी की व गंदगी व अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर चालान काटे गए।
आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी की खबर डोईवाला के बाजार की दुकानों में पहले ही लग जाने कारण बाजार की दुकानें बंद पाई गई व उसके बाद टीम ने केशवपुरी राजीव नगर स्थित बस्तियों का रूख किया जहां दुकानें खुली पाई गई जिसमें गंदगी व अन्य अनियमितताओं पर विभाग व नगरपालिका की टीम ने चालान की कार्रवाई की।
टीम की कार्रवाई से जहां छोटे दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही वहीं बड़े दुकानदार पहले ही अपनी दुकानें बंद कर के जा चुके थे जिससे यह प्रतीत होता है कि विभाग की कार्यवाही मात्र खानापूर्ति तक ही सीमित रही।