आज दिनांक 17-02-2020 को sdrf टीम को नालू पानी के पास एक कार (UK 10 A1185) के 600 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर तत्काल ही रेस्क्यू टीम हे0का0 महावीर सिंह के हमराह घटनास्थल पर पहुँची।
sdrf टीम एवम स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल से अत्यंत विषम परिस्थितियों में रोप एवम बॉडी बैग की सहायता से 06 शव (02 बच्चे 02 पुरुष एवमं 02 महिलाएं) बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। एक बच्चे की सर्चिंग की जा रही हैं।