कांग्रेस नेता ने सुनी जनसमस्याएं

डोईवाला- आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव   #सागर_मनवाल  जी ने थानो न्याय पंचायत  के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ क्षेत्र सनगाव  का भ्रमण किया। तथा क्षेत्र की जनता की समस्या सुनी एवं उचित विभाग के  अधिकारियों को अवगत कराया । व क्षेत्र की जनता को समस्याओं के जल्द निराकरण का भरोसा दिया। व सागर मनवाल जी कहा की हमारे क्षेत्र के आस पास जितने भी दुरस्थ क्षेत्र है वहा जाके ग्रामीणों की समस्याये सुनकर उनकी समस्याओ को अधिकारियो व शासन तक पहुंचना हमारा कर्तव्य है इसलिए ये  अभियान निरंतर आगे भी जारी रखा जायेगा.........।