जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नशे के विरुद्ध लगाई चौपाल*

  देहरादून-                                                                            *आज  देहरादून के चन्दन नगर2 स्थित बाल्मीकि मौहल्ले मे नशे के विरुद्ध चौपाल का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा द्वारा किया गया जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा न सिर्फ नशे के प्रति जानकारी दी गयी बल्कि घरेलू हिंसा, ट्रैफिक नियम व बच्चों को शिक्षा के प्रति भी जानकारी देते हुए बताया गया कि नशे की शुरुआत घर से होती है।


और घरेलू हिंसा की शुरुआत भी  भी नशे के कारण ही होती है इसके लिए महिलाओं को जागरूक होने और नशे व घरेलू हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया । बता दें कि देव भूमि नशामुक्त अभियान के तहत देहरादून मे यह पहली चौपाल लगाई गई है । चौपाल लगाने वाली संस्थाओं ने बताया कि शीघ्र ही इस प्रकार की चौपालों का आयोजन हर गली मोहल्ले में किया जाएगा ताकि नशे के कारण बढ़ रही घटनाओं और अपराधों पर अंकुश लग सके । चौपाल का आयोजन जिला विधिक सेवा व बचपन बचाओ आन्दोल, मदर्स एंजिल चिल्ड्रेन्स सोसायटी (MAC), नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) के सँयुक्त तत्वाधान मे लगया गया इसमे मुख्य रूप से सुरेश उनियाल,शमीना सिद्दीकी, जयपाल वाल्मीकि, आरिफ खान, जहाँगीर आलम, प्रमोद बेलवाल, सन्दीप पंत, इत्यादि शामिल रहे ।