डोईवाला- नगर पालिका डोईवाला के वार्ड संख्या 11 मैं पड़ोसी के सब्जी के खेत में लगी बाढ़ में पीले पीले फल देखकर छोटे बच्चों द्वारा उसको बेर समझ कर खा लिया गया
कुछ देर तो बच्चे खेलते रहे और उन्होंने अपने घर में नहीं बताया लेकिन जब बच्चों को उल्टियां होने लगी तो उनके परिजन घबरा गए और
उनको तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में ले गए जिसके बाद डॉक्टर ने फल देखने के बाद उसको जहरीला फल बताया तथा तुरंत हायर सेंटर में बच्चों को ले जाने की सलाह दी
बच्चों के नाम पता व उम्र निम्न प्रकार से हैं
सना पुत्र मुस्ताक आलम उम्र 5 वर्ष
आसमा पुत्री मोहम्मद सालिक उम्र 6 वर्ष
असद पुत्र मोहम्मद सालिक उम्र 4 वर्ष
आयुष पुत्र मोहम्मद रेबर उम्र 6 वर्ष
साहेब पुत्र अथर उम्र 5 वर्ष है।