कोरोना के कहर से इंडिगो एयरलाइन के चालक दल के 8 सदस्यों को एहतियात के तौर पर कोलकाता में सबसे अलग रखा गया है यह लोग कोलकाता गुआंगझू उड़ान में मौजूद थे हालांकि किसी ग्रुप के वायरस के लक्षण नहीं दिखे वहीं दो एयरलाइन अब तक चीन के लिए उड़ान निलंबित कर चुकी है इंडिगो की कोलकाता से गोवा जम्मू की उड़ान 6 से 25 फरवरी तक के निर्मित है चीन स्थित और कोलकाता के बीच हवाई से 29 फरवरी तक की है
इंडिगो चालक दल के 8 सदस्य अलग रखे गए