- अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो तैयार हो जाएं। उत्तराखंड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में नौकरियों का पिटारा जल्द खुलेगा। इसके लिए विभागीय ढांचे से लगभग 250 खाली पदों को खंगाला गया है।
विभाग की ओर से जल्द ही लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को खाली पदों का प्रस्ताव भेजा जाएगा। त्रिवेंद्र सरकार वित्तीय वर्ष 2019-20 को रोजगार वर्ष के रूप में मना रही है। सरकार की ओर से सभी विभागों को खाली पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव बना कर आयोगों को भेजने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने लंबे समय से खाली पड़े अलग-अलग श्रेणियों के 250 पद भर्ती के लिए चिन्हित किए हैं। विभाग में विपणन निरीक्षक के 42, पूर्ति निरीक्षक के पांच, विधिक माप निरीक्षक के 15, लिपिक संवर्ग के 70, जिला पूर्ति अधिकारी के चार, चतुर्थ श्रेणी के 110 खाली पदों का भर्ती प्रस्ताव आयोगों को भेजे जाएंगे।
विभागीय ढांचे में आवश्यकता के अनुसार खाली पद भर्ती के लिए चिन्हित किए गए हैं। विभाग को शीघ्र ही प्रस्ताव बना कर आयोगों को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
-सुशील कुमार, सचिव, खाद्य आपूर्ति विभाग
विभागीय ढांचे में आवश्यकता के अनुसार खाली पद भर्ती के लिए चिन्हित किए गए हैं। विभाग को शीघ्र ही प्रस्ताव बना कर आयोगों को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
-सुशील कुमार, सचिव, खाद्य आपूर्ति विभाग