हवा से चलने वाली बाइक बनाने वाले छात्र की मुख्यमंत्री ने की सराहना

11 वर्षीय छात्र का बड़ा कारनामा एक बड़े आविष्कार को दिया जन्म उत्तराखंड के *मुख्यमंत्री* *त्रिवेंद्र* *सिंह* *रावत* ** ने अपने आवास पर बुलाकर की सराहना *प्रशस्ति* *पत्र* से किया सम्मानित
 हररावाला के रहने वाले छठी कक्षा के छात्र *अद्वैत* *क्षेत्री* ने हवा से चलने वाली बाइक बनाकर चौंका दिया मुख्यमंत्री ने सराहना करते हुए छात्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और छात्र की हौसला अफजाई की