हाथियों की रोकथाम के लिए लगाए गए यंत्र, सी एम की विधानसभा बनेगी आदर्श- धीरेंद्र पंवार

डोईवाला/बालावाला- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में वन क्षेत्र से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों एवं जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों एवं ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने  कि लगातार शिकायतों के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पंवार द्वारा संज्ञान लिया गया व रायपुर क्षेत्र की वन विभाग की टीम को लेकर हाथी बाहुल्य क्षेत्र बालावाला में सोलर पावर्ड एनिमल रिपेलैंट सिस्टम को तीन स्थानों पर लगाया गया ।


सिस्टम के संबंध में जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी रायपुर राकेश नेगी द्वारा बताया गया कि सोलर पावर्ड एनिमल रिपेलैंट सिस्टम के 100 फीट के दायरे में किसी भी तरह की गतिविधियां होने पर यह सिस्टम ऑटोमेटिक ही आवाज करता है जिससे जानवर दूर भाग जाता है।


वहीं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेन्द्र पवार ने बताया कि जनता की समस्याओं को देखते हुए यह यंत्र लगवाया गया है वह आगे भी जो संभव हो सकेगा वह कार्य किया जाएगा जिससे कि डोईवाला विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाया जा सके।


मौके पर क्षेत्रीय वन दरोगा जगमोहन सिंह रावत, वन बीट अधिकारी सरदार सिंह, सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक राज पवार सहित क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।