घनसाली में सी एम ने की कई घोषणायें

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  ने कहा कि सरकार ने 3 वर्षों के कार्यकाल में अपने वादे पूरे करें हैं घनसाली विधानसभा के अंतर्गत चामेश्वर महादेव मंदिर मैं 12 वर्षों में आयोजित होने वाले महाकुंभ में पहुंचे मुख्यमंत्री  ने क्षेत्र के लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होने की शुभकामनाएं दी ।


मुख्यमंत्री  ने कहा कि सरकार ने इन वर्षों में एक भी घोटाला नहीं होने दिया है यदि भ्रष्टाचार की कोई शिकायत सामने आई तो ऐसे शासकीय कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी  सरकार पूरी पारदर्शिता से विकास कार्यों का हिसाब किताब जनता को देती है आगामी 2 वर्षों में अवशेष सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे  रावत  ने कहा है कि 2022 तक प्रदेश में 150 से अधिक नए पुलों का निर्माण किया जाएगा मुख्यमंत्री  ने शिवपुरी महड के निकट नील एवं नेलचामी नदियों के संगम पर 93 रुपए लाख लागत से घाट निर्माण थात से खेट तक, सड़क निर्माण, 4 किमी कोट चेदार मोटर मार्ग एवं पोखर गेवलि मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की है।