डोईवाला- शुगर मिल का पेराई सत्र 2019-20 का गन्ना भुगतान 10करोड़ 72लाख समेत उत्तराखंड की मिलों का लगभग कुल 44 करोड़ रुपये के भुगतान की फाइल मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर होने के बाद भी सचिवालय में टेबल से टेबल घूम कर हिचकोले खा रही है वही अपनी मेहनत की फसल का दाम सही समय पर ना मिलकर जिस तरह से अधिकारियों द्वारा लगातार इस मामले में ढिलाई बरती जा रही है उससे किसानों में आक्रोश पनपता जा रहा है और जिसका असर यह हो रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि किसानों में खराब होती जा रही है।
मुख्यमंत्री लगातार किसानों को राहत देने का जहां प्रयास कर रहे हैं वहीं गन्ना भुगतान तत्काल करने की बात मुख्यमंत्री द्वारा लगातार की जा रही है उसके उपरांत भी अफसरशाही इस ओर कोई ध्यान न देकर लगातार भुगतान में देरी की जा रही है जबकि सरकार द्वारा भुगतान तो किसानों को किया ही जाना है लेकिन यदि भुगतान समय पर हो जाता तो किसानों की दृष्टि में मुख्यमंत्री की छवि और बेहतर होकर उभरती, लेकिन लगातार हीला हवाली का रवैया होने के कारण किसान आक्रोशित हैं और सरकार की छवि भी किसानों की नजर में खराब होती जा रही है ।
जहां केंद्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत किसानों को और अधिक लाभदायक योजनाएं प्रस्तुत कर रहे हैं वहीं उत्तराखंड में किसान लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं ।
यहां ना तो आवारा पशुओं से किसान अपनी फसल बचा पा रहे हैं और ना ही बची हुई फसल का सही समय पर भुगतान पा रहे हैं जिससे किसानों के बीच लगतार सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है।