गन्ना भुगतान की मांग को लेकर कांग्रेस ने मिल गेट पर दिया धरना, सरकार को चेताया

डोईवाला-किसानों का गन्ना भुगतान ना होने पर आज किसान कांग्रेस के संयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुगर मिल के गेट पर धरना दिया व सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पिछले पेराई सत्र के शुगर मिल डोईवाला के बकाया 10 करोड़ 72 लाख रुपए का भुगतान ना होने पर आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुगर मिल गेट पर धरना दिया धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेश के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों का लगातार उत्पीड़न कर रही है व किसानों को अपनी उपज का सही दाम भी सही वक्त पर नहीं मिल पा रहा है।


किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मेद बोरा ने कहा कि शासनादेश के अनुसार किसानों को समय पर भुगतान ना होने केे कारण से किसानों को ब्याज सहीत रकम मिल प्रबंधन द्वारा देनी चाहिए लेकिन किसानों को अपनी मूल रकम भी सही समय पर नहीं मिल पा रही है और किसानों को कई बार धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। बोरा ने कहा कि आज किसानों को कृषि ऋण पर बैंकों द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं लेकिन किसानों को अपना सही उपज का दाम सही समय पर ना मिल पाने के कारण  कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


महिला कांग्रेस नेता मधु थापा ओर गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नॉटियाल ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लगातार उत्पीड़न के खिलाफ महिला कांग्रेस एक अभियान किसानों को साथ लेकर चल आएगी ओर 2022 में सरकार को उखाड़ फेंकेगी ।


प्रदेश सदस्य अब्दुल रज्जाक व किसान नेता रणजोध सिंह ने किसानों की लगातार उपेक्षा किए जाने को लेकर सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि जो सरकार किसानों का हित नहीं करेगी उसे आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उखाड़ फेंकेगी।


किसान नेता कुंवर सिंह मनवाल, प्रदेश सचिव सागर मनवार, सभासद गौरव मल्होत्रा ने भी सरकार द्वारा गन्ना भुगतान न किए जाने पर अपना आक्रोश व्यक्त किया।


धरना प्रदर्शन के दौरान सागर मनवाल ,गौरव मल्होत्रा, कमल अरोड़ा, राहुल सैनी, सुशील राठी, मनोज नौटियाल, हाजी में हाजी अमीर हसन, मनीष यादव, सुखविंदर सिंह ,सरदार दलजीत सिंह, याकूब अली, सुबोध नारायण शर्मा सहित तमाम किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे