एक्सक्लुसिव- वन विभाग की जनसुनवाई का स्थान बदला, जानिए अब कहा होगी जनसुनवाई।

 डोईवाला- वन विभाग द्वारा होने वाली जनसुनवाई अब थानों वन विश्राम गृह की बजाए लच्छीवाला वन विश्राम गृह में होगी।


आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में जंगली जानवरों एवं वन विभाग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक जयराज द्वारा आम जनता की जन सुनवाई हेतु वन विभाग के समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में थानों वन विश्राम गृह में 7 फरवरी को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो अब लच्छीवाला वन विश्राम गृह में आयोजित किया जाएगा।


वन प्रभागीय अधिकारी देहरादून राजीव धीमान ने बताया कि डोईवाला क्षेत्र से थानों वन विश्रामगृह अधिक दूरी पर होने के कारण लच्छीवाला में यह कार्यक्रम रखा गया है 7 फरवरी को यह कार्यक्रम आयोजित होगा यदि कोई शिकायतकर्ता 7 फरवरी को आने में असमर्थ है तो वह उससे पूर्व 5 या 6 तारीख को भी अपना शिकायती पत्र लच्छीवाला रेंज कार्यालय में उपलब्ध करा सकता है जिस पर 7 फरवरी को सुनवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में पहुंचने का लिए कहा।