एक्सक्लुसिव--17 फरवरी को लगेगा आवास ऋण मेला, आम आदमी को मिलेगा लाभ

डोईवाला-आम आदमी के लिए अपने घर का सपना सच करने के लिए नगरपालिका डोईवाला में 17 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  एक आवास ऋण मेला आयोजित किया जा रहा है यह मेला नगरपालिका परिसर में लगाया जाएगा इसमें नगर पालिका के समस्त अधिकारी, अध्यक्ष ,पार्षदों समेत  विभिन्न बैंकों के अधिकारी ,कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसमें आम आदमी द्वारा अपने घर का सपना सच करने के लिए जहां बैंकों में लोन पास कराने के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं वही 17 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे नगर पालिका परिसर में ऋण मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें लोन मेले का लाभ उठाने के लिए शहरी क्षेत्र के निवासियों से अधिक से अधिक संख्या में नगर पालिका में आने की अपील की गई है जिससे कि अपना घर का सपना देखने वाले लोगों को  इस ऋण मेले में लाभ मिल सके।