डोईवाला में फिर टूटे घरों के ताले, बंद मकान को बनाया निशाना

डोईवाला- डोईवाला कोतवाली अंतर्गत वार्ड संख्या 13 खता के मानक विहार मैं चोरों ने एक बंद पड़े मकान में ताले तोड़कर चोरी की।


आपको बता दें कि वार्ड संख्या 13 मानक विहार में चंदन सिंह  चौहान का मकान है जिसमें चोरों ने घटना को अंजाम दिया है चंदन सिंह चौहान पिछले एक माह से अपने गांव गढ़वाल गये गए हुए थे चोरों ने मौका पाकर घर के ताले तोड़कर घटना को अंजाम दिया मकान मालिक के घर से बाहर रहने के कारण कितनी चोरी हुई है उसका पता अभी तक नहीं चल पाया है पड़ोसी के देखने के बाद मामले का खुलासा हुआ पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है वह मामले की जांच की जा रही है।