डोईवाला- डोईवाला कोतवाली अंतर्गत ऋषिकेश रोड पर टप्पे बाजी की घटना घटि है प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी प्रहलाद सिंह अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्तेदार नरेंद्र कुमार निवासी कुडकावाला के यहां आए हुए थे ।
जो कि अपने घर जाते समय डोईवाला से हरिद्वार हेतु जाने के लिए दोपहर 2:00 बजे डोईवाला चौक पर खड़े हुए थे तभी एक प्राइवेट नंबर की हरे रंग की बोलेरो डोईवाला चौक से उनके पास आकर रूकती है वह उनको हरिद्वार छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लेते है। तभी उसमें बैठे कुछ लोग अगली सीट से उठकर पीछे जाकर बैठ जाते हैं व प्रहलाद सिंह का समान भी पीछे रख देते हैं और उनको आगे बिठा देते हैं वहीं भानियावाला पहुंचकर कुछ बहानेबाजी कर कर उनको भानियावाला तिराहे पर उतार कर चले जाते हैं नीचे उतर कर अपना सामान चेक करने के बाद पहलाद सिंह अपने बैग में देखते हैं तो बैग में रखे ₹40000 गायब मिलते हैं इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते बोलेरो सवार मौके से फरार हो जाते हैं प्रहलाद सिंह द्वारा कोतवाली डोईवाला में अपनी तहरीर दे दी गई है वह पुलिस मामले की जांच कर रही है।