देहरादून-
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने राज्य भर के उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन कारियों से 27 फरवरी को "देहरादून चलो" का आह्वान किया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि 27 फरवरी को उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के सबसे बड़े संगठन चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन देहरादून के प्रेस क्लब में होगा । जिसमें प्रसिद्ध दिवंगत राज्य आंदोलनकारी जेपी पांडे की स्मृति में विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा ।
जिसमें राज्य भर से सैकड़ों अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा इस सम्मेलन में राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण, आंदोलनकारी 10% आरक्षण, आंदोलनकारी पेंशन, राजधानी गैरसैण, लोकायुक्त की स्थापना, राज्य की जनता के वनाधिकार, आंदोलनकारियों को परिवहन सुविधा जैसे तमाम गंभीर विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया इस सम्मेलन में गैरसैंण में 3 मार्च से हो रहे राज्य विधानसभा के सत्र के दौरान आंदोलनकारी रणनीति को भी तय किया जाएगा। उन्होंने बताया इस सम्मेलन की तैयारी के लिए राजेंद्र शाह , हरि कृष्ण भट्ट , सावित्री नेगी, डॉ विजेंद्र पोखरियाल, मनमोहन असवाल, मधु नौटियाल , विशंभर नौटियाल, नवीन नैथानी, जानकी प्रसाद , विजय भंडारी ,नरेन्द्र गुसाईं , सलीम खान,डा0अमर सिंह , अवतार सिंह बिष्ट , पृथ्वी कपूर , लीला बोरा , शोभाराम , विशाल मणि बदानी के नेतृत्व में एक संयोजन समिति गठित की गई है ।जो इस सम्मेलन के प्रस्ताव व कार्यक्रम को अंतिम रूप देगी। उन्होंने बताया सम्मेलन में राज्य के तमाम जनपदों और दिल्ली चंडीगढ़ मेरठ सहारनपुर वे कई क्षेत्रों के राजा ललकारी भाग लेंगे उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार द्वारा आंदोलनकारियों की उपेक्षा को निशाना बनाते हुए कहा कि सरकार का यही रवैया रहा तो सन 2020 के सम्मेलन में 2022 के चुनाव में राज्य अलंकारी एकजुट होकर झारखंड की तरह त्रिवेंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेगे ।