धीरेंद्र पंवार के निर्देश पर जंगल से सटे छेत्र में हुआ उजाला।जनता ने किया धन्यवाद

डोईवाला- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार व राज्यमंत्री करन वोहरा ने 2 दिन पहले बुल्लावाला के राजाजी पार्क के समीप के गांवों में जन सुनवाई कार्यक्रम किया था जिसमें  अंधेरे की वजह से सड़क दुर्घटना व अन्य समस्याओं के बारे में ओ एस डी को अवगत कराया गया था।


जिसका संज्ञान लेकर  धीरेंद्र पवार द्वारा अधिकारियों को मौके पर से ही निर्देशित किया गया था जिस कड़ी में आज बुुल्लावाला के राजाजी पार्क सीमा से सटे क्षेत्र में सोलर लाइट लगा दी गई जिसका ग्रामीणों ने  स्वागत करते हुए धीरेंद्र सिंह पवार का भी आभार व्यक्त किया।