धर्मपुर सरावगी में फैली गंदगी से गांव वालों का हाल बेहाल*

*ग्राम प्रधान सफाई अभियान को लगा रहे हैं पलीता, गांव में गंदगी का साम्राज्य*


* धर्मपुर सरावगी में फैली गंदगी से गांव वालों का हाल बेहाल*


*तल्हेड़ी*
मोदी व योगी सरकार जहां स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है वहीं अंबोली के गांव धर्मपुर सरावगी में गंदगी का अंबार लगा है, नालियों का गंदा पानी निकासी ना होने के कारण सड़क पर अा गया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को आने जाने में बड़ी परेशानी हो रही है तथा स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे फिसल भी जाते है, जिस कारण बच्चों के कपड़े नाली के गंदे कीचड़ में खराब हो जाते है, गंदगी में पनप रहे मच्छरों से बीमारी फैलने की आशंका बनी है। ग्राम प्रधान को इस संबंध में ग्रामीणों नें कई बार अवगत कराया लेकिन अब तक कोई कारवाही नहीं की गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी मौन है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों में नुरहसन, फौजी, मोमिन, मोहसीन, मांगती, नोमान, सनावर, रहमान, रिजवान, मेहरबान, बानो, सोनू, नौसाद, सहजाद, यासीन आदि शामिल रहे।