धर्म का मार्ग बताती है कथा

 ऋषिकेश -कथावाचक शिव स्वरूप नौटियाल ने कहा कि भागवत कथा सभी को धर्म की ओर अग्रसर करती है मोक्ष प्राप्ति को भागवत कथा का श्रवण करने के साथ ही इसका अनुसरण भी जरूरी है बुधवार को भट्टा कॉलोनी श्यामपुर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कथा वाक्य शिवस्वरूप नौटियाल ने प्रभु कृष्ण की 16000 शादियों के प्रशन सुदामा चरित और परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई