देहरादून/रायपुर/डोईवाला- राजकीय इंटर कॉलेज भगवानपुर धारकोट के वार्षिक उत्सव के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ,विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।
वार्षिक उत्सव में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं ग्रामीणों का मन मोहा। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी बात रखी।
वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में भी आज बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो रही है वहीं सरकार भी सरकारी विद्यालयों में हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रही है आज सरकारी विद्यालयों के शिक्षक भी निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं एवं शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और सरकारी विद्यालयों से पढ़कर बच्चे बड़े पदों पर भी पहुंच रहे हैं
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन शर्मा पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया।
कार्यक्रम में पद्म श्री कल्याण सिंह रावत ने भी अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीवान सिंह रावत, सुभाष कोठारी, नारायण सिंह, विरेंद्र रावत, विक्रम शाह ,क्षेत्र पंचायत सदस्य मीनाक्षी कोठारी ,ग्राम प्रधान संगीता, ग्राम प्रधान हनसा देवी, प्रेम चमोली, चंद्र प्रकाश तिवारी ,त्रिलोक रावत, लाखन सिंह ,अरविंद रावत सहित काफी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं,अध्यापक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।