(देखिये वीडियो) दो वक्त की रोटी के लिए ये बच्चे कर रहे कांच से खिलवाड़

डोईवाला- बाल श्रम कानून जिसके बारे में हम जानते है कि बच्चो से मजदूरी का काम कराने पर हम पर कार्यवाही हो सकती है पर उन बच्चो का हम क्या करे जो अपना पेट भरने के लिए नुकीले काँच इकट्ठा कर उन्हें बेच कर अपने लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करते है।ऐसे ही कुछ बच्चो आज हमने देखा।


  देखिए हमारी विशेष रिपोर्ट-