डीएम ने शहीद के परिजनों को भेंट किया स्मृति पौधा

 जिलाधिकारी भदोरिया ने शहीद के परिजनों को सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह के रूप में पौधा भेट किया डीएम ने शहीद के ननिहाल जाकर उनके नाना गुलाब सिंह , नानी हंसी देवी को भी शॉल उड़ाकर उनका सम्मान किया।  चित्रेश के परिजनों ने डीएम व ब्लाक प्रमुख सहित आम लोगों को स्मृति  कैप दी।