डीआईजी ने किया नागल थाने का औचक निरीक्षण*

 सहारनपुर परिक्षेत्र के *डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल* नें समाधान दिवस पर थाने पहुंच समाधान दिवस रजिस्टर सहित मालखाना व रसोईघर का औचक निरीक्षण किया, डीआईजी के अचानक थाने पहुंचने से थाने में हड़कंप मचा रहा।  सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल अचानक थाने पहुंचे तथा समाधान दिवस के मौके पर मौजूद राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस पर आने वाली सभी समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेकर उस पर कार्यवाही करें, उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना परिसर की व्यवस्था व कार्य को देख डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल नें थानाध्यक्ष की पीठ थपथपाई, करीब आधा घंटा बाद डीआईजी निरीक्षण कर लौट गए, सभी ने राहत की सांस ली।