चेक बाउंस में फरार वारंटी नरेश दबोचा

 चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहे  वारंटी नरेश कुमार को पुलिस ने दबोच लिया रानीपोखरी थाना अध्यक्ष राकेश शाह ने बताया कि नरेश कुमार पुत्र हरिदास निवासी ग्राम रेनापुर कांट रानीपोखरी पर चेक बाउंस के मामले में मुकदमा चल रहा है वह लंबे समय से कोर्ट से फरार चल रहा था