राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को राजभवन में राष्ट्रीय स्तर की घुड़सवार चैंपियन अर्शिया गोस्वामी को सम्मानित किया 10 वर्षीय अर्शिया गोस्वामी काशीपुर के आर्मी पब्लिक स्कूल में पांचवीं की छात्रा है इस अवसर पर अर्शिया के पिता करना लेकर गोस्वामी मारा खाकी गोस्वामी उपस्थित थे
चैंपियन आसिया को राज्यपाल ने नवाजा