बुल्लावाला में धीरेंद्र पवार ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए कार्यवाही के आदेश

डोईवाला-डोईवाला विधानसभा के  मारखम ग्रांट ग्राम सभा के  बुललावाला ग्राम सभा में आज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार एवं राज्यमंत्री करण वोहरा के सामने अपनी समस्याओं को उठाया।


ग्राम वासियों के प्रतिनिधि के रूप में  पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह बाउ ने मुख्य अतिथि को अवगत कराया कि बुल्लावाला में सुरक्षा दीवार, जंगली जानवर से बचाव हेतु सोलर फेंसिंग, जंगलात रोड के समीप स्ट्रीट लाइट लगाने, मृतक फौजी विकास चौहान को जंगलात की ओर से ₹500000 मुआवजा स्वीकृत कराने सहित अन्य ग्रामीण समस्याओं के बारे में अवगत कराया ।


ग्रामीणों की समस्याओं पर मुख्यातिथि धीरेंद्र सिंह पवार ने समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया व जो समस्या  बड़ी थी उनके सीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।


जनसुनवाई के कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तडियाल, मंडल अध्यक्ष माजरी राजकुमार, नगर मंडल अध्यक्ष  विनय कण्डवाल,छेत्र पंचायत सदस्य प्रताप बिष्ट, महामंत्री ललित पंत, किशन सिंह नेगी, विनोद  रौथान, रोहित छेत्री, सतेंद्र चौधरी ,पूर्व प्रधान सुंदर दास सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।