डोईवाला- डोईवाला तहसील अंतर्गत नगर पालिका के वार्ड 11 केशवपुरी मैं क्षेत्र के किसानों की अल्ला रखी सिचाई नहर को कुछ लोगों द्वारा जेसीबी से तोड़ने व समीप ही अवैध खनन का उपयोग कर रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए डोईवाला की प्रभारी तहसीलदार आईएएस अपूर्वा पांडे ने एक सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया।
प्रभारी तहसीलदार आईएस अपूर्वा पांडे ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सरकारी नहर तोड़ने की जानकारी मिली थी जिस पर मौके पर जाकर देखा गया तो शिकायत सही पाई गई और एक जे सी बी मशीन नहर को तोड़ती हुई पाई गई वही समीप ही एक महिंद्रा पिकअप वाहन भी अवैध खनन सामग्री ले जाता हुआ पाया गया मौके पर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और कोतवाली में खड़ा करवा कर पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।