देहरादून/डोईवाला- बीती देर रात बेर समझकर जहरीला फल खाने वाले बच्चों का हालचाल जानने आज मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पंवार दून हॉस्पिटल पहुंचे और परिवार के लोगों से मिले व हर संभव मदद का भरोसा दिया ।
आपको बता दें कि बीते रोज केशवपुरी बस्ती के पांच छोटे बच्चों ने खेलते खेलते बेर समझकर एक जहरीला फल खा लिया था जिसके बाद बच्चों को उल्टियां लगनी शुरू हो गई तबियत बिगड़ने पर परिजन उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले गए थे जहां से डॉक्टर ने जहरीला फल खाए बच्चों की स्थिति देख उन्हें तत्काल हायर सेंटर दून हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया था। जहां पर बच्चों का उपचार किया जा रहा है और बच्चों की स्थिति अब थोड़ी ठीक है ।
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के इन बच्चों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पंवार ने आज दून हॉस्पिटल पहुंचकर हॉस्पिटल के सीएमएस को बुलाकर बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की व बच्चों का निशुल्क इलाज व उचित ध्यान रखने के निर्देश दिए। व बच्चों के माता-पिता को भी हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
धीरेंद्र पवार के बच्चों के संबंध में जानकारी लेने व चिंता करने पर बच्चों के परिजन भी धीरेंद्र पंवार की कार्यशैली से प्रभावित हुए व उनका धन्यवाद अदा किया।