डोईवाला-डोईवाला कोतवाली के लाल तप्पड़ चौकी अंतर्गत ग्राम सभा माजरी के चं।डी में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई।
आपको बता दें कि देर रात देवेश पुत्र स्वर्गीय गोपाल निवास मिल रोड डोईवाला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई जिससे बाद परिवार में कोहराम मच गया। देवेश पिछले 6-7 साल से अपनी बहन के यहां लाल थप्पड़ चं।डी क्षेत्र में रह रहा था मृतक का पुश्तैनी घर डोईवाला के शुगर मिल रोड में रविदास मंदिर के समीप है कई वर्षों पूर्व मृतक के पिता ने भी इसी तरह अपनी जान दी थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।