.
ऋषिकेश 26 फरवरी । ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भल्ला फार्म विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 19 लाख रुपए की लागत से विधायक निधि से भल्ला फार्म के अंतरिक मोटर मार्गो का शिलान्यास किया, साथ ही भल्ला फार्म क्षेत्र के लिए विधायक निधि से 50 स्ट्राट लाइट देने की घोषणा भी की ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि संपूर्ण प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है । उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र मे विगत 3 वर्षों में सड़कों का जाल बिछा है इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था, पेयजल, मोटर मार्ग निर्माण, शहर का सौंदर्यीकरण सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए हैं ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि भल्ला फार्म क्षेत्र में ही 55 लाख की लागत से मोटर मार्ग का निर्माण हुआ है, जबकि ₹ एक करोड 77 लाख रुपए की लागत से 3 किलोमीटर मोटर का कार्य स्वीकृत हो चुका है 11 किलोमीटर वचिगं केबल का कार्य निरंतर जारी है ।इसके अलावा दर्जनों पुराने विद्युत पोल भी भल्ला फार्म में बदलवाये गए ।
भल्ला फार्म आयोजित शिलान्यास समारोह के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि अनेक कार्य हुए हैं जिसका लाभ स्थानीय जनता को मिल रहा है ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश से ऑल वेदर रोड का कार्य गतिमान है एवं ऋषिकेश करणप्रयाग रेलवे परियोजना से ऋषिकेश के कायाकल्प हुआ है है ।
इस अवसर पर भल्ला फार्म विकास समिति ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को लेकर आभार व्यक्त किया । समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में और अधिक विकास की बात कही ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना, भल्ला फार्म विकास समिति के अध्यक्ष बाल सिंह राणा, उपाध्यक्ष राजवीर सिंह रावत, सचिव रणबीर सिंह राणा, जनार्दन थपलियाल, दिनेश सिंह, राम सिंह रावत, पुरुषोत्तम कुडीयाल, गोविंद सिंह रावत, विक्रम सिंह राणा, विजय सिंह नेगी, केपीएस यादव, कमला नेगी, सुनीता बिष्ट, रवि शर्मा, अरुण बडौनी, राजेश शुक्ला, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रणबीर राणा ने किया ।