भारत के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं- कै० रावत

देश में युवाओं की बेरोजगारी पर व भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे जन जागरण कार्यक्रम पर प्रदेश के पूर्व सैनिकों ने पार्टी के दृष्टिकोण का पुरजोर समर्थन किया है कैप्टन बलवीर सिंह रावत अध्यक्ष पूर्व सैनिक विभाग ने कहा है यह कटु सत्य है कि समस्त भारत के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं कै० रावत ने कहा कि देश के युवाओं को अपनी बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किए गए रोजगार देने के वायदे  पर स्पष्टीकरण मांगना चाहिए । जाहिर है कि सन 2013 में लोकसभा चुनाव की तैयारी के परिपेक्ष में देश के युवाओं कोमोदी जी ने अपनी जुमलेबाजी और हवाई वायदो के बलबूते केंद्र में सत्तासीन होने के उद्देश्य से गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए श्री नरेंद्र मोदी जी ने हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) व  दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में युवाओं की देशव्यापी रैली आयोजित की थी इन रैलियों में प्रवेश के लिए प्रत्येक गरीब और बेरोजगार युवा _से_ ₹5  लिए गए थे साथ ही इन रैलियों में उपस्थित युवाओं से वायदा किया गया था कि अगर सन 2014 में केंद्र में भाजपा सत्तासीन होती है तो भाजपा सरकार प्रत्ति वर्ष देश में 2 करोड युवाओं को रोजगार देगी..मोदी जी के आश्वासन और झूठे वायदे से आज समस्त भारत की जनता अपने नौजवान युवाओं की बेरोजगारी से चिंतित है इसलिए प्रधानमंत्री जी स्पष्ट करें कि कितने और कहां-कहां किन युवाओं को रोजगार मिला है शायद इस विषय का उत्तर देना प्रधानमंत्री जी को आसान नहीं होगा।।                 कैप्टन बलबीर सिंह रावत ने गरीवी व बेरोजगारी की मार झेल रहे  युवाओं के हित और हक में  उनको बेरोजगारी भत्ता दिए जाने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर ठोस नीति का निर्धारण किए जाने की मांग की है अगर निर्धारित समयावधि में युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता है तो केंद्र और राज्य सरकारें आपस में मिलकर बेरोजगार युवाओं को केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी घोषित. करें और उन्हें  सरकारी कर्मचारी के रूप में पेंशन का लाभ  देने पर विचार करें।