भानियावाला में बस ओर स्कूटी की भिड़ंत दो घायल

डोईवाला-  राष्ट्रीय राजमार्ग हरिद्वार देहरादून में सतनाम ढांबा नूनावाला के निकट रोडवेज बस संख्या UK07PA 3494 का स्कूटी संख्या UK07AF 1107 के साथ एक्सीडेंट हुआ।


जिसमें स्कूटी सवार  दीपक चंद्र कुमई पुत्र स्वर्गीय अव्वल सिंह कुमाई उम्र 71 वर्ष व जयदेव नौटियाल पुत्र रामेश्वर नौटियाल उम्र 54 वर्ष निवासी भानियावाला घायल हो गए जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा उपचार हेतु जौलीग्रांट हॉस्पिटल भर्ती कराया गया