नागल*
रविवार को रेलवे रोड स्थित भाकियू की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में गन्ने का भुगतान सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार किए जाने, बिजली की बढ़ी दरें वापस लिए जाने, कृषि कार्यों हेतु बिजली फ्री दिए जाने, रेलवे द्वारा अधिग्रहित की गई रास्ते की भूमि को शीघ्र खोले जाने, नागल मेन बाजार से अतिक्रमण शीघ्र हटवाए जाने, रेलवे रोड से पानी निकासी हेतु नालियों का निर्माण किए जाने की मांग की गई। बैठक में राजपाल सिंह, विजेंद्र काला, भूपेंद्र त्यागी, विनोद खन्ना, रामकुमार, भूरा व संजय आदि रहे।