भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल सिंह नें कहा कि भाजपा शासन में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है और किसानों के साथ-साथ आम आदमी महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहा है । यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा नें महंगाई पर ध्यान नहीं दिया तो उसका हाल यहां भी दिल्ली, राजस्थान, झारखंड वाला ही होगा।
रेलवे रोड स्थित यूनियन के कार्यालय पर आयोजित किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों व आम आदमी की सरकार न होकर पूंजीपतियों की सरकार है। समाजवादी सरकार में घरेलू गैस सिलेंडर 480 रुपए था जो अब बढ़कर 850 का हो गया। किसान का ट्यूबवेल का बिल 6 हजार से बढ़ाकर भाजपा नें इसे 16 हजार रुपए प्रति वर्ष कर दिया जो किसान के बूते की बात नहीं है। उर्वरक के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान कुछ भी फ्री में नहीं चाहता परंतु अंधाधुंध तरीके से बढ़े दाम वापस होने चाहिए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा को यहां भी भयंकर परिणाम भुगतने होंगे।
इस दौरान बिजेंद्र काला, अकरम, राजकुमार, भूपेंद्र, यासीन आदि रहे।