डोईवाला-आज भारतीय जनता पार्टी माजरी मंडल जिला देहरादून द्वारा नागल बुलंदा वाला के शिवाय फॉर्म में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार राज व सफल संचालन महामंत्री ललित पंत व उत्तम रौथान ने संयुक्त रूप से किया।
सम्मान समारोह में वैन पंचायत सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष करण वोहरा, दर्जा धारी खेमचंद पाल, देहरादून कृषि मंडी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेमचंद पाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी व नवगठित मंडल कार्यकारिणी का सम्मान शॉल ओढ़ाकर किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करण वोहरा ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से जन कल्याण व राज्य विकास के कार्य कर रही है उन्होंने गन्ना किसानों को दो करोड़ रुपये एकमुश्त दिए जाने पर मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों का बकाया 10 करोड़ 72 लाख रुपए मिलने वाला है जिसकी कार्यवाही लगभग पूर्ण हो चुकी है।
दर्जा धारी खेम चंद पाल व राजेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित संगठन है यहां चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री और सब्जी बेचने वाला मुख्यमंत्री बन सकता है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पूर्ण ईमानदारी व परिश्रम से कार्य करने को कहा ।
और इसका फल अवश्य मिलता है और वे इसका उदाहरण है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरुण शूद ने कहा कि डोईवाला विधानसभा के सभी चारों मंडलों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन जल्द किया जाएगा इस संबंध में मान्य मुख्यमंत्री से वार्ता हो चुकी है। कार्यक्रम को जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल परविंदर सिंह नरेंद्र नेगी ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह आदि ने भी संबोधित किया । इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के रीती नीतियों से प्रभावित होकर सिमलाश ग्रांट की प्रधान पूजा पाल व संदीप पाल की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा ।मंडल अध्यक्ष राजकुमार राज ने सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुमन ज्याला, अमरजीत कौर,सुन्दर दास,चंद्रभान पाल, मनोज काम्बोज,पवन लोधी,दिनेश वर्मा,बिरेंदर लोधी,लाल सिंह, सुरेश वर्मा,बाबू राम, अमर नेगी सहित सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
भाजपा सम्मान समारोह आयोजित