डोईवाला-सोमेश्वर महादेव मंदिर, सैन चौकी में मंदिर के जन्मोत्सव एवं महाशिवरात्रि के अवसर पर 11 फरवरी से श्रीमद्देवीभागवत एवं श्रीशिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ चल रहा था, जिसका आज 22 फरवरी को समापन हुआ।
श्रीमद् देवी भागवत पुराण के व्यास श्रीमान पंडित व्यास अनूप उनियाल जी और दूसरे व्यास जी श्रीमान पंडित कविराज रियाल जी द्वारा शिव महापुराण कथा कही गई।
आज समापन समारोह में व्यास जी ने शिव शक्ति की विशेष महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में शिव शक्ति सर्वोपरि है।
इसमें संगीत वादक युगल किशोर नौटियाल, अनुज रियाल, अरविंद भट्ट, मंदिर पुजारी सुशील थे।
समारोह में मुख्यमंत्री विशेष कार्य अधिकारी श्री धीरेंद्र पवार जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख वर्तमान में राज्य मंत्री श्री खेम सिंह जी एवं भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता जोशी जी आदि सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
साथ ही मंडल महामंत्री मनवर नेगी, राकेश डोभाल, डोईवाला से पूर्व मंडल महामंत्री संजीव लोधी, नितिन बर्थवाल आदि का भी स्वागत व साधुवाद किया।
अनीता कृषाली, पूनम सोलंकी, लक्ष्मी कृषाली, उधम सिंह सोलंकी, मनीष सोलंकी और सभी सदस्य गण शामिल हुए।
भागवत कथा का हुआ समापन