ऋषिकेश 22 फरवरी l ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांडे प्लॉट खेरी खुर्द , श्यामपुर में बगला नाले का विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने मौका मुआयना किया इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि बंगला नालें की सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य तीन माह के अंदर पूर्ण होना चाहिए ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि बरसात आने से पूर्व सुरक्षा संबंधित तमाम कार्य पूरे हो जाए ताकि ग्रामीणों को बरसात के समय किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े । श्री अग्रवाल ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी सुरक्षात्मक कार्य एवं विकास कार्य के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पांडे प्लॉट खैरी खुर्द में बगला नाले का निरीक्षण किया और विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए । श्री अग्रवाल ने कहा है कि पूर्व में भी इस नाले पर सुरक्षा दीवार बनाई गई थी परंतु अत्यधिक बाढ़ आने के कारण बह गई थी । इस नाले की सुरक्षा की दृष्टि से श्री अग्रवाल ने कहा है कि तीन महीने के अंतर्गत नाले की सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाए की जाए ताकि आबादी वाले क्षेत्र में बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो ।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डी.के सिंह, अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार सिंह, अपर सहायक अभियंता दिनेश बर्मन, अपर सहायक अभियंता कुलदीप कुमार, भाजपा नेता प्रदीप दशमाना, विजय राम पेटवाल, रोहित नेगी, जगदंबा प्रसाद सेमवाल, श्रीमती अनीता उनियाल ,प्रमिला सेमवाल, पूनम पुरोहित, ममता जेटुली, पुष्पा सेमवाल, शक्ति सेमवाल ,आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।