डोईवाला-प्रदेश सरकार द्वारा अरुण कुमार सूद को लाईफ टाइम एचुवमेंट अवार्ड मिलने पर आज राजकीय इंटर कालेज बडोवाला में पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संघटन एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक सम्मान समारोह किया जिसमें
अरुण कुमार सूद ने छात्रों को नशे से दूर रहने एवम खेलों को अपनाने की बात कही एवं छात्र छात्राओं को आश्वस्त किया कि कहीं भी खेल संबंधी कोई भी परेशानी हो तो हर समय आपके सहयोग के लिये तत्पर रहूँगा । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विधान सभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी ,मनोज नौटियाल,सागर मनवाल,कैप्टन भगत सिंह राणा,एडवोकेट पूर्व सैनिक सुनील शर्मा,डी डी तिवाड़ी, राजपाल नेगी हर्ष सिंह रावत,विनोद कुमार,दीवान सिंह रावत,जे पी गैरोला, मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश कंडवाल प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह रावत,मोहन सिंह बिष्ट,नवीन मिश्रा, नदीम अहमद,आदि उपस्तिथ रहे ।