डोईवाला- सर्वसमाज भाईचारा समिति डोईवाला द्वारा डोईवाला के वार्ड नंबर 19 में नशे के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया गया जिसकी शुरुआत हुई डोईवाला मदरसे से की गई जिसमें बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किया गया और और मदरसे के मौलाना अब्दुल कुददुश को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में मनोज नौटियाल , मोहित उनियाल , सागर मनवाल , ने कहा कि डोईवाला ने युवा नशे की ओर इस कदर बढ़ रहे है वो अपने आने वाले भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है हम सबका फर्ज बनता है कि समाज मे फैली इस बुराई को जड से समाप्त कर दे कार्यक्रम सयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि ये अभियान प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा जगह जगह घर घर पाम्पलेट को बाट कर लोगों को जागृत करेंगे और नशे से होने वाली हानि के बारे में बताएंगे कार्यक्रम में
भारत भूषण , धीरेंद्र चौहान, मधु थापा तेलीवाला सभासद अब्दुल कादिर अब्दुल रज्जाक जी समिति की उपाध्यक्ष आरती वर्मा व भाईचारा समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखलाक साबरी मौलाना मुख्तार मेहरबान अली इलियास एहसान खलील सुंदर फकीरा मौलाना सोहराब रियाज इकरामुल काफी संख्या में लोग मौजूद रहे वह अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया