सोमवार को नागल थाने का चार्ज संभालते ही *थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह* ने *दैनिक प्रभात* अखबार के *संवाददाता राहुल नोसरान* से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराधी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा या तो अपराधी क्षेत्र छोड़ दे अन्यथा सलाखों के पीछे जाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, सट्टा, जुआ जैसी अपराधिक गतिविधियां नहीं होने दी जाएगी। साथ ही महिला उत्पीड़न की घटनाओं को प्राथमिकता के साथ देखा जाएगा, उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति सीधे उनसे मिले उसे न्याय दिलवाया जाएगा और दलालों को थाने में नहीं घुसने दिया जाएगा। बता दें कि जितेंद्र सिंह पूर्व में भी कई थानों के इंचार्ज रहे हैं और उनकी ख्याति किसी से छुपी नहीं है वह एक न्याय पसंद व्यक्ति हैं और इमानदारी एवं संस्कार उन्हें विरासत में मिले हैं।