अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलवामा शहीदों को किया याद, दी श्रधांजलि

डोईवाल- पुलवामा में शहीद हुए 42 जवानों के शहादत को 1 वर्ष पूरे होने पर आज  एसडीएम पीजी कॉलेज डोईवाला के आभविप कार्यकर्ताओं व डोईवाला के प्राचार्य डॉ दिनेश चंद्र नैनवाल जी एवं महाविद्यालय के प्रत्येक शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।


जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं के साथ  पुलवामा में शहीद जवानों के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रधांजलि दी, आज के इस कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी , सह सचिव शिवम कोहली , कोषाध्यक्ष अंबिका चौहान ,


प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीषा तिवारी , जिला सह संयोजक सागर प्रजापति , नगर सह मंत्री आकाश कुमार , नगर मंत्री यश बेलवाल , एवं एबीवीपी के कार्यकर्ता अजय पांचाल अजय सिंह भानु प्रताप आशीष कोठियाल मोहन पुंडीर नीरज पैनल पंकज यादव अनामिका कोमल नेहा जानवी मीनाक्षी रितु आंचल एवं आभा द्वारा इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से संपूर्ण कराया गया|