आत्म रक्षा के गुण सिखाये

महिलाओं एंव लड़कियों कोआत्म रक्षा हेतु गुण सिखाने तथा सुरक्षा के कानून की जानकारी देने के उद्देश्य से The Winning edge तथा नैशनल एसोसिएशन फ़ार  पेरेंट्स  एंड स्टूडेंट्स राईटस संस्था द्वारा शुरू किया गये Project शक्ति   का  गांधी पार्क मे शुभार्रंभ करते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा तथा सिविल जज की सचिव नेहा कुशवाह ने ऐसी शिक्षा का दिया जान समय की माँग बताया
इस अवसर पर NAPSR के राष्ट्रीय अधयक्ष आरिफ खान कर्नल अमर दीप सिंह धर्मेंद्र ठाकुर प्रमोद बेलवाल संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून के झी एस जससल डाo मुकुल शर्मा विश्वभर नाथ बजाज जिम ट्रेनर नईम विवेक गौरव आदि उपस्थित थे