आज 4 घंटे गुल रहेगी बिजली

 शनिवार को दून मार्ग पर 4 घंटे बिजली गुल रहेगी ऊर्जा निगम मंच केबिल लाइन लगाने के साथ ट्रांसफार्मर मरम्मत का कार्य करेगा गर्मियों में ओवरलोड से निपटने को मरम्मत की जा रही है सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कटौती होगी इससे दूर मार्ग पुष्कर मंदिर मार्ग तहसील चौक प्रगति विहार आशुतोष नगर नेहरू कालोनी इलाके प्रभावित रहेंगे।