ऋषिकेश 22 फरवरी l प्राचीन सिद्ध पीठ श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर मे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य शिव की शोभायात्रा का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि भारतवर्ष में विभिन्न पर्व एवं त्योहारों के अवसर पर विभिन्न प्रकार के आयोजन होते हैं उन्होंने कहा है कि आध्यात्मिक नगरी ऋषिकेश में विगत कई वर्षों से शिव की शोभायात्रा का आयोजन होता आ रहा है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिभाग करते हैं ।
श्री अग्रवाल ने सोमेश्वर महादेव मंदिर से यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया और यात्रा शहर के विभिन्न चौराहों होते हुए त्रिवेणी घाट पहुंची ।
इस अवसर महंत रामेश्वर गिरी जी, पार्षद शिव कुमार गोतम, सुमित पवार, वीना देवी, पार्षद अनीता रेहना, सीमा खुराना उषा जोशी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।