उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा,बच्ची समेत पांच की मौत

ऋषिकेश- आज प्रातः 9:55 पर SDRF  ढालवाला  टीम को NH58 देवप्रयाग-ऋषिकेश, सकनिधार के समीप 01 santro वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई ,


जिस  पर टीम तत्काल ही मौके को रवाना हुई।
मोके पर एक सेंट्रो  कार *UK13 8214* जो लगभग  300 मीटर खाई में  दुर्घटनाग्रस्त हुई थी  जिसमें  06 व्यक्ति सवार थे।दुर्घटना में 05  व्यक्तियों  की  मोके पर ही मौत हो गयी थी। जबकि  01 महिला गंभीर घायल थी ।



टीम तत्काल ही रोप के माध्यम से खाई में उतरी, एवम  घायल महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से aiims ऋषिकेश भेजा गया। मौके पर sdrf टीम, पुलिस  द्वारा खोज बचाव का कार्य किया जा रहा है। शवों को खाई से निकालने की कार्यवाही sdrf द्वारा प्रचलित है।



वाहन में दो पुरुष 3 महिला एवमं एक बच्ची  सवार थी।